जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनू में सतनामी समाज का विकास समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम एवं बाबा गुरू घासीदास जी की 267 वीं जयंती रखा गया है जिसमें दल बल डीजे अखाड़ा के साथ पिकअप में गांव के बीचों बीच शोभायात्रा रैली निकाला जायेगा जहां सभी का उमंग उत्साह अधिक जनसंख्या में देखने को मिलेगा और प्रदेशभर के उपस्थित आये लगभग 30-25 साहित्यकारों में से कवि-कवयित्री का अनुमप काव्य, गीत कविता पाठ का हमें उत्साहित एवं हर्षित करते रहेंगे जो जिनका आनंद लेने का मौका आसपास के लोगों को मिलेगा और यह कार्यक्रम परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी की 267 वीं जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम दिनांक दो दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है 23 दिसंबर 23 शनिवार पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन शाम 7 बजे प्रारंभ किया जायेगा। समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सहयोग से यह कार्यक्रम को संपूर्ण किया जायेगा जहां दूसरे दिन 24 दिसंबर 23 को स्वर परदेशी चेलक का कार्यक्रम लोक कला मंच मया को सफ ल बनाया जायेगा जहां सभी साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न 2023 एवं सतनामी साहित्य रत्न 2023, शाल श्रीफ ल से सम्मानित किया जायेगा पदाधिकारी के प्रमुख डॉ.सरजू प्रसाद दिवाकर अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार बंजारे,सचिव, मोहन भारती कोषाध्यक्ष, रोहित कुर्रे,सह सचिव उक्त कार्यक्रम के सफ ल आयोजक समस्त सतनामी समाज ग्राम चंदनू तहसील व जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ व संयोजक उक्त जानकारी अधि.मणिशंकर दिवाकर ने दी है।