जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
रायगढ़ जिले के उर्दना के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड का श्री तिरुपति फ्यूलस पेट्रोल पंप सरकार द्वारा जारी मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइन का खुलेआम उलंघन कर रहा है इनके द्वारा सभी शौचालयों को ताला मार कर रखा जा रहा है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन मे सभी पेट्रोल पंप को जनता को कुछ मूलभूत सुविधाएं देना अनिवार्य है यहां कुछ सुविधाएं होती हैं जो पूरी तरह मुफ्त हैं और इसका लाभ कोई भी उठा सकता है सभी पेट्रोल पंप पर शौचालय की सुविधा देना अनिवार्य है जिसमे महिला,पुरुष व दिव्यांगों के लिए शौचालय बनाना अनिवार्य है पेट्रोल पंप पर बिना फ्यूल खरीदे भी आम जनता शौचालय की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं,पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की ये जिम्मेदारी होती है कि वे इन शौचालयों को साफ रखें और वहां पर पानी की व्यवस्था हो। कोई भी पेट्रोल पंप संचालक इन सुविधाओं को देने से इनकार नहीं कर सकता है लेकिन तिरुपति फ्यूलस मे सभी शौचालय को ताला मार कर रखा जाता है जिससे महिलाओ और पुरुषों को शौच के लिए भटकना पड़ रहा है उनके कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और यह पंप मालिक के आदेश से बंद रखी गई है। जिसका चाबी ऑफिस में है। ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि किसी महिला को अगर शौचालय कि अत्याधिक अवश्यकता होंगी तब पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा ऐसा कृत्य रायगढ़ जिले कि छवि को कितना नुकसान पहुंचायेगा अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करता है या नहीं।