Home छत्तीसगढ़ जिला कलेक्टर के आगमन की खबर सुन रातों-रात सड़क मरम्मत का कार्य...

जिला कलेक्टर के आगमन की खबर सुन रातों-रात सड़क मरम्मत का कार्य प्रारम्भ

924
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

चुनाव नतीजे से पहले अचानक कई जिलों के कलेक्टरों का आगमन धरमजयगढ़ में हुआ जिसकी खबर पहले से ही सारे विभागों को हो गई थी। यह खबर जैसे ही सड़क विभाग को पहुंची उनके अधिकारियों के बीच अफ रा-तफ री का माहौल बन गया। क्योकि वर्तमान में उनकी लापरवाही कि वजह से सड़क कि जो स्तिथि है उसको तत्काल सुधारना उनके लिए चुनौती बन गई। एक तरफ जहां जनता के कई बार विरोध के बाद भी ठेकेदार चुप्पी साधे हुए थे वही अधिकारियों के आगमन कि खबर सुन रात से ही सड़क में मरम्मत का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। लम्बे समय से खराब सड़क के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो रहे हंै जिससे जनता के बीच आक्रोश का माहौल है लेकिन किसी के द्वारा किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही थी पर जैसे ही सभी के आने कि खबर हुई रात से ही सड़क में गड्ढे कि मरम्मत चालु कर दी गई। जगह-जगह गिट्टी भरना और पानी छिड़काव चालू कर दिया गया सुबह होते होते कई ट्रक गिट्टी धरमजयगढ़ पहुंच गई जिसे जगह जगह डाल कर सड़कों को बराबर कर दिया गया। जिससे ऐसा प्रतीत हो मानो सड़क का काम सुचारु रूप से चल रहा है और कही भी किसी प्रकार का गड्ढा नहीं और जनता को कोई परेशानी नहीं। सभी मरम्मत काम को इतनी सफ ाई से रातो रात किया गया कि घूमने आये जिला कलेक्टर को ऐसा लगे कि सभी कार्य नियमानुसार सुचारु से चल रहा है और जनता को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here