Home छत्तीसगढ़ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में व्याख्याता विकास पाण्डेय डॉक्टरेट की उपाधि से...

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में व्याख्याता विकास पाण्डेय डॉक्टरेट की उपाधि से हुए सम्मानित

263
0

जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के संस्कृत विषय के व्याख्याता और जशपुर के जाने-माने पुजारी विकास कुमार पांडेय को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित 41वें दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। पीएचडी के लिए संस्कृत विषय का इनका रिसर्च विस्तृत 6 वर्षों का रहा। विश्वविद्यालय द्वारा ये संस्कृत विषय में डॉक्टर की उपाधि विद्या वारिधी से अलंकृत हुए। शहर के निर्वाना होटल के समीप रहने वाले विकास रिटायर्ड बैंक कर्मचारी रविशंकर पांडेय और श्रीमती शांति देवी के सबसे छोटे पुत्र हैं। इनकी इस उपलब्धि पर बड़े भाई जयप्रकाश पांडेय और भाभी रागिनी पांडेय, भाई अजय पांडेय, अभय पांडेय, विनय पांडेय मूनन, भतीजे आकाश, शन्टू सहित स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here