जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिये आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए एसएसटी एवं एफएसटी निगरानी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएसएल्मा के निर्देशानुसार आदर्श आचार सहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर जिले के विभिन्न मार्गो में ेएसएसटी एवं एफएसटी निगरानी टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में बीते दिवस एफ एसटी निगरानी टीम को सूचना मिला की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69 के ग्राम पिपरभ_ा के एक मकान में बहुत सी साड़ी एवं मिठाई सोनपापड़ी के बहुत सारे डिब्बे एकत्र कर रखे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर एफएसटी टीम मौके पर जाकर कमरा में 50 बडी बोरीयों में साड़ी भरी हुई एवं सोनपापड़ी के 120 बाक्स मिला इस दौरान एफ एसटी निगरानी टीम ने कुल 10 हजार नग साडी जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये एवं 120 बाक्स मिठाई सोनपापड़ी कीमती 6 लाख रूपये, कुल कीमती जुमला रकम 21 लाख रूपये को जप्त कर व्यय लेखा परीक्षण टीम को सुपुर्द कर दिया गया । इस दौरान एफ एसटी निगरानी टीम प्रभारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। ज्ञात हो की एसएसटी निगरानी टीम जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसटी एवं एफएसटी निगरानी टीम का गठन किया गया है।