Home छत्तीसगढ़ हर विधानसभा चुनाव में बंग समाज ही कांग्रेस के टारगेट में क्यों?...

हर विधानसभा चुनाव में बंग समाज ही कांग्रेस के टारगेट में क्यों? … कांग्रेसियों ने बंग समाज के युवक को पीटा पीडि़त ने की थाने में शिकायत

1577
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर गहमा गमी मची हुई। कौन किस पर क्या आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा का चुनाव 17 नवंबर को होना है। धरमजयगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस-भाजपा के बीच कांटे का टक्कर देखने को मिल रहा है, धरमजयगढ़ विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है इस विधान सभा से हमेशा कांग्रेस जीत दर्ज करा रही थी लगातार वर्तमान विधायक लालजीत सिंह के पिता श्री स्व. चनेशराम राठिया 27 साल तक विधायक रहे, मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बनने के बाद तीन साल तक कांग्रेस का मुख्यमंत्री रहे, और चनेशराम राठिया छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे। हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ विधानसभा की धरमजयगढ़ विधानसभा में बंग समाज का लगभग 10 हजार मतदाता हैं। बंग समाज के 95 प्रतिशत मतदाता कांग्रेस को पक्ष में मतदान करते थे। बंग समाज के बदौलत कई बार वर्तमान विधायक लालजीत राठिया के पिताश्री विधायक बने लेकिन लगातार जीत के कारण इनके मन में अहंकर हो गया और बंग समाज को तुच्छ समझने लेगे, और सोचने लगे की बंग समाज वोट तो कांगे्रस को ही वोट देंगे। और बंग समाज के प्रति पूर्व विधायक चनेशराम राठिया द्वारा कुछ भी बोल देना आम बात हो गई थी, चुनाव के दौरान वर्तमान विधायक के पिताश्री द्वारा बंग समाज को धमकता हुए कहा था कि बंगालियों का वोट नहीं चाहिए मत देना वोट तुम लोगों का वोट नहीं देेने से मेरा कुछ नहीं होगा। बंग समाज द्वारा इस बात को भारी गंभीरता से लिए और 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट करना छोड़ दिया और भाजपा के पक्ष एक तरफा वोटिंग किया जिसका नतीजा है कि धरमजयगढ़ विधानसभा में पहली बार बंग समाज के चलते भाजपा अपनी जीत दर्ज कर पाई थी। तब से बंग समाज के लगभग 90 प्रतिशत मतदाता भाजपा को वोटिंग करते हैं। लगातर तीन बार भाजपा का विधायक रहे, 2013 से अब तक कांग्रेसी विधायक लालजीत सिंह राठिया धरमजयगढ़ का विधायक है, लेकिन बड़ी विडंबना है कि इस चुनाव में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता का कोप भजन का शिकार बंग समाज को ही झेलना पड़ा। 12 नवंबर को कांग्रेसी कार्यकर्ता घसिया राम राठिया ने बंग समाज का एक युवक को इसलिए पीटा क्योंकि बंग समाज का युवक भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहा था। बंग समाज के युवक ने इसकी शिकायत थाना में की है। युवक ने अपने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया की कांग्रेसी कार्यकर्ता घसिया राम राठिया ने आज सुबह 8 बजे जब मैं चुनाव प्रचार करने बायसी ग्राम जा रहा था तभी कांग्रेसी नेता घसिया राम राठिया मेरे साथ मारपीट किया है। अब सवाल उठता है कि हर बार बंग समाज ही कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर क्यों रहते हैं। क्या कांग्रेस बंग समाज को अपना गुलाम बना कर रखना चहता है? कहीं बंग समाज के युवक के साथ कांग्रेसियों को मारपीट करने विधायक लालजीत को भारी न पड़ जाये और हार का मुहं देखना न पड़े।

युवक की पिटाई पर बंग समाज में नाराजगी

कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा बंग समाज के युवक के साथ मारपीट करने के मामले में अब तुल पकडऩे लगा है, बंग समाज के युवक के साथ हुए घटना पर विधायक लालजीत राठिया द्वारा अपने कार्यकर्ता पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करना ऐसा लगता है कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे करने का छूट दे रखा और उनके ही इशारों पर बंग समाज के साथ किया जा रहा है। इस घटना से कांग्रेस को एक बार फिर चुनाव में हार का समाना करना पड़ सकता है? इस मामले में बंग समाज के लोगों से चर्चा करने पर बताये कि जैसे विधायक के पिताश्री ने कहा था कि बंगालियों का वोट नहीं चाहिए जो करना है करें, बंग समाज ने 2003 के चुनाव में कर दिखाया था, अब एक बार फिर वर्तमान विधायक के इशारे पर उनके कार्यकर्ता ने समाज के युवक के साथ मारपीट करना विधायक को भारी पड़ेगा, 17 नवंबर को हम सब मिलकर बता फिर एक बार देंगे बंग समाज की जरूरत कांग्रेस को है कि नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here