Home छत्तीसगढ़ डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम के तहत...

डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान

212
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

डीएव्ही की मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के विद्यार्थियों एवं शिक्षको के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत धरमजयगढ़ कॉलोनी में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर में बताया गया की भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसलिए लोगों को अपने मतदान का सहीं उपयोग करने को कहा तथा बताया गया की आज के बच्चे कल के मतदाता है इसलिए बच्चों को अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है। सभी लोगों को मतदान दिवस के दिन एक दूसरे को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस रैली के माध्यम से स्लोगन नारे जैसे हर घर में संदेश दो वोट दो वोट दो और ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विमल साहू के द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here