Home छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बायसी की बदली किस्मत

चुनाव से पहले प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बायसी की बदली किस्मत

360
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा वैसे ही सरकार द्वारा कई संस्थानों को आवश्यकता की चीजे मुहैया करवाई जा रही। पिछले 3-4 सालों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी द्वारा कई चीजों की मांग की जा रही थी। पर उनकी मांगो को अनदेखा करते हुए उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। पर जैसे ही चुनाव नजदीक आयी सरकार द्वारा अपना स्वार्थ साधते मांगो को पूरा कर हस्पताल की थोड़ी बहुत आवश्यक समान भेजी गई। जिसमे लगभग 10 बेड, 12-13 गद्दे,10 आई वी स्टैंड, बेड साइड लॉकर,स्ट्रेचर और अन्य चीजे थी। हस्पताल से पता चला की सीजी मएससी रायपुर और सीएमएचओ रायगढ़ द्वारा यह सामान मुहैया करवाया गया है वही सामान के साथ आये अधिकारी से पूछने पर बताया गया की राज्य सरकार के तरफ से भेजा गया है। इन सभी सामानों का वितरण धरमजयगढ़ के अंतर्गत आने वाले 61 उप स्वास्थ केंद्र में से 10 उप स्वास्थ केंद्र जो की प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बायसी के अंतर्गत आते हैं। उनमे किया जायेगा ऐसे हस्पतालों में लगभग 1-1 चीजे ही मिल पायेगी। जिससे आस-पास के ग्रामीण नाराज दिख रहे उनका कहना है की सालों से कई सामानोंं की आवश्यकता के बाद 1-2 सामान देना सरकार के तरफ से दिखावा के अलावा कुछ नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here