जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कल भाजपा प्रत्याशी हरिशचंद्र राठिया ने नामांकन दाखिल किया। इनके साथ अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष तारासिंह राठिया, भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया सहित कई आदिवासी नेता उपस्थित रहे। हरिश्चंद्र ने 1.38 बजे अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद हरिशचंद्र ने बताया कि आज एक सेट नामांकन दाखिल किया हूं।
पार्टी के निर्देशानुसार 30 अक्तूबर को पुनः एक सेट नामांकन दाखिल करूंगा। इस अवसर राष्ट्रीय नेताओं का आने की संभावना है। इसी दिन भाजपा के सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के साथ नामांकन दाखिल किया जाएगा। राठिया ने कहा कि टिकट के लिए दावेदारी कर रहे सभी आदिवासी नेता एक जुट होकर भाजपा के लिए कार्य कर रहे हैं। जो स्वयं नामांकन के लिए बार बार रायगढ़ नहीं जाना चाहते। 30 अक्तूबर को सभी उपस्थित रहेंगे। राठिया ने वर्तमान विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में विकास कार्य रुक गया है। सड़कों का बुरा हाल है। क्षेत्र की जनता बदलाव के लिए मन बना चुकी है। हरिशचंद्र ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का अपार स्नेह मिल रहा है।