जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कई चौकाने वाले वाक्ये सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे ने बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी से चुनाव लडऩे का निर्णय लिया। और अविनाश घृतलहरे ने लगातार भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के माध्यम से कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेते रहे और मुखबिर होकर कांग्रेस और भाजपा कि सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर लगाकर लोगों का समस्याएं के बिच पहुंचकर लड़ाई लड़ी और गांव के नागरिक कों जागरूकता कर सरकार का विकास को गिनाने का काम किया।
दावेदार अविनाश घृतलहरे ने बताई प्राथमिकता
निर्दलीय प्रत्याशी के उम्मीदवार होंने के बात कहते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सड़क,पुल निर्माण के प्रभावितों को मुआवजा दिलाना, वही किसानों के हित के लिए लड़ाई लडऩा, चिट फं ड में फ से पैसों कों वापस दिलवाने एवं छत्तीसगढिय़ों कों उनके रोजगार व्यापार में स्थापित करने का काम प्रमुख रूप से शामिल है। उन्होंने बताया की यह उनका पहला राजनितिक सफर है और आम लोगों के लिए सेवा के लिए भी वे सदैव तत्पर रहेंगे।