Home छत्तीसगढ़ राधेश्याम को चुनाव संचालक बनाना भाजपा की बड़ी रणनीति

राधेश्याम को चुनाव संचालक बनाना भाजपा की बड़ी रणनीति

406
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। विधानसभा धरमजयगढ़ क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने हरिशचंद्र राठिया को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति बनाया गया है। जिसकी बैठक में राधेश्याम राठिया को सर्वसम्मति से चुनाव संचालक नियुक्त किया गया। भाजपा ने पहली बार राठिया समाज से चुनाव संचालक बनाया है। जिसका जीत में बहुत बड़ा योगदान भी रहेगा। राधेश्याम राठिया विधानसभा क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वहीं घरघोड़ा, कुडुमकेला, छाल क्षेत्र में राठिया की अच्छी पकड़ है। इस क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस क्षेत्र से भाजपा ने राधेश्याम को चुनाव संचालक बनाकर कांग्रेस को पहला झटका दे दिया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी से हरिशचंद्र के अलावा राधेश्याम, संतोष सहित अनेक कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे थे। हरिशचंद्र को टिकट मिलने से कांग्रेस को लग रहा था कि बाकी नेता बगावत करेंगे। जिसका लाभ कांग्रेस को होगा। जहां राधेश्याम पहले से ही पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे थे, लेकिन चुनाव संचालक जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद से पूरी तरह कमर कस कर मैदान में डट गए हैं। जिसका लाभ भाजपा को मिलेगा, और परिणाम जीत में बदल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here