Home छत्तीसगढ़ जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला, तीन आरोपी जेल दाखिल

जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला, तीन आरोपी जेल दाखिल

741
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना के बारे थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने बताया कि धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुटुकछार मामला है। जहां 16 अक्तूबर की शाम 6 बजे समीर टोप्पो गांव में ही मजदूरों को मजदूरी का पैसा देकर वापस आ रहा था। तभी रूपराम किंडो ने मेरे जमीन को जोताई कर दिया है कह कर गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था तभी उसका लड़का तेजकुमार किंडो एवं रामकुमार राठिया भी वहां आ पहुंचे। तीनों जान से मार देने की कह रहे थे इसी बीच रूपलाल किंडो टांगी से हमला कर दिया। जिससे समीर टोप्पो के गले में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। जैसे जैसे वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। जिसके बाद समीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी महादेवा, एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई। जिनके मार्गदर्शन में घटना की तहरीर पर घायल से पूछताछ कर तीनों आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 298/23 के तहत 294,323,506,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर लिया। जिसके बाद 24 घंटे के भीतर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here