Home छत्तीसगढ़ नवागढ़ विकासखण्ड के शा. प्राथमिक शाला चाकापेंन्ड्रा स्कूल में आचार संहिता का...

नवागढ़ विकासखण्ड के शा. प्राथमिक शाला चाकापेंन्ड्रा स्कूल में आचार संहिता का नहीं कर रहे पालन, अचार संहिता लगने के बाद भी नहीं हटाएं पोस्टर बैनर, खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां

85
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल चाकापेंन्ड्रा के प्रधानपाठक की लापरवाही देखने कों मिल रही है। लगातार शासकीय नियमों की अवहेलना एवं लापरवाही के चलते शासकीय प्राथमिक स्कूल चाकापेंन्ड्रा में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहे है। साथ ही आचार संहिता लगते ही पूरा प्रशासन मुस्तैदी से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने जुट गया है। इसी तारतम्य में वाहनों की सघन चेकिंग, अवैध तरीके से शराब, पैसे, प्रचार सामग्री आदि का परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई, समस्त शासकीय संपत्तियों जैसे भवन, खंभे आदि से राजनीतिक पोस्टर, बैनर, झंडे, फ्लैक्स हटाने, दीवारों पर शासन की योजनाओं का प्रचार को पुतवाने का कार्य हो चुका है, परंतु नवागढ़ ब्लॉक के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक स्कूल चाकापेंन्ड्रा के स्कूल के अंदर दिवार में बड़े बड़े राजनीतिक पोस्टर नियम-कायदों की धज्जी उड़ाते हुए लगे हुए।

* हम लोग के द्वारा निकाल दिये थे बच्चे लोग खेलने के चक्कर में लगा दिये थे।

प्रधानपाठक,शुरेक्षा बाई बंजारे

  • फैलेक्स स्कूल में नहीं लगा हुआ है वों एस्ट्रा रूम है कभी-कभी क्लास लगता है। और हम लोग तो निकाल दिये। लेकिन बच्चे लोग क्या समझे खेलने के चक्कर या किया सोचे निकल गये हैं करके दोबारा लगा दिये है। ये हम लोग को जानकारी नहीं है।
  • सुश्री अलका सिंह,सहायक शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here