Home छत्तीसगढ़ तीसरी बार सरपंच बने जोगेंद्र एक्का धरमजयगढ़ विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

तीसरी बार सरपंच बने जोगेंद्र एक्का धरमजयगढ़ विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव

1361
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसमें राष्ट्रीय पार्टी तो अपना उम्मीदवार घोषित करेगी, वहीं क्षेत्रीय पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोंकने को तैयार हैं। राष्ट्रीय पार्टियों का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है, वहीं निर्दलीय लड़ने वाले भी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी धरमजयगढ़ विधानसभा सीट से कई लोग भाग्य आजमाने तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी ने तो अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं कांग्रेस से वर्तमान विधायक को ही टिकट मिलना तय है। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने दर्रीडीह निवासी जोगेंद्र एक्का भी कमर कस चुके हैं। बता दें कि जोगेंद्र एक्का दर्रीडीह से तीसरी बार सरपंच बने हैं। जिसमें दो बार निर्विरोध चुने गए हैं। जिससे उनकी लोकप्रियता साफ दिखाई देती है। एक्का मिलनसार व्यक्ति के रूप में क्षेत्र में अलग पहचान बना चुके हैं। बता दें कि जोगेंद्र एक्का क्रिश्चन समाज से हैं और विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या बहुत ज्यादा है। जिनका किसी भी तरफ का झुकाव चुनाव को परिणाम तक पहुंचा देता है। आचार संहिता लगने के बाद अब अधिसूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। ताकि नामांकन दाखिल कर मैदान में डट पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here