Home छत्तीसगढ़ शराब पीकर चुनावी प्रशिक्षण में आना दो कर्मचारी को पड़ा महंगा…एसडीएम के...

शराब पीकर चुनावी प्रशिक्षण में आना दो कर्मचारी को पड़ा महंगा…एसडीएम के अनुशंसा पर कलेक्टर ने किया निलंबित

549
0



जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़। आम दिनों की तरह चुनावी प्रशिक्षण में जाना दो शासकीय कर्मचारी को महंगा पड़ गया। क्योंकि डॉक्टरी मुलाइजा में शराब सेवन करना पाया गया। जिसके कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने दोनों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यालय अनुभाग्य अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मूलाराम भगत शिक्षक डाइट धरमजयगढ़ एवं धनीराम रतिया सहायक ग्रेड 3 कार्यालय वन परिक्षेत्र कापू को विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ 19 के मतदान दल में ड्यूटी लगाकर प्रशिक्षण हेतु स्वामी आत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ में 6 अक्तूबर को उपस्थित होने निर्देशित किया गया था। प्रशिक्षण में मूलाराम भगत शिक्षक एवं धनीराम रतिया सहायक ग्रेड 3 को शराब पीकर उपस्थित होने के कारण थाना प्रभारी धर्म जगह के माध्यम से डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जिसमें शराब का सेवन करना पाया गया। दोनों का कृत्य सिविल सेवा अधिनियम के विपरीत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है। अनुज भाग्य अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धारण जगह के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए उक्त दोनों कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में दोनों का कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ होगा। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्तों की पात्रता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here