Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 14 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 14 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब जब्त, आरोपी जेल दाखिल

1191
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। जिले में अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर व आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आर के मिश्रा के मार्गदर्शन में ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बीते शुक्रवार को धरमजयगढ़ आबकारी अधिकारी संतोष कुमार नारंग के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश प्रांत की नॉन ड्यूटी पेड 14 लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बारे में उपनिरीक्षक संतोष नारंग ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहेरामार में जगदीश प्रसाद बेहरा पिता दशरथ के घर पर रेड कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान 50 नग गोआ स्पेशल, 4 बोतल आरएस व 3 बोतल एमसीडी नंबर वन शराब बरामद हुआ। पुलिस जांच में जब्त शराब एमपी स्टेट की नान ड्यूटी पेड पाई गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34 (2), 36 एवं 59 (क) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बड़ी विभागीय कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठिया, आरक्षक दिनेश्वर सिंह व मोहन लाल चौहान का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here