Home छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक की समाधान मुहिम को बदनाम करने में लगे पुलिस कर्मचारी,...

पुलिस अधीक्षक की समाधान मुहिम को बदनाम करने में लगे पुलिस कर्मचारी, बेमेतरा पुलिस अपने आप को समझ बैठे न्यायालय, मामला का तुरंत थाने में सुना देते फैसला

695
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
एक ओर पुलिस अधीक्षक लगातार अपराध पर लगाम लगाने समाधान की मुहिम चलाकर काफ ी हद तक अपराध पर अंकुश तो लगा रहे हैं वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक के कार्यशैली को बदनाम करने थाना प्रभारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बहर हाल पूरा मामला है बेमेतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के बालसमुद में एक छोटी सी कपड़ा व्यापारी को फोन कर जाति पुछकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करने की लिखित शिकायत दर्ज 11 सितंबर 2023 को सिटी कोतवाली बेमेतरा में दर्ज कराने के उपरांत थाना प्रभारी द्वारा साईबर सेल में उक्त नम्बर को जांच हेतु भेज दिया गया था। जिसमें फ ोन धारक का नाम व लोकेशन स्पष्ट होने के बावजूद भी आवेदक को गुमराह करने के नीयत से उल्टा थाना प्रभारी सलाह देते हैं की आप नवागढ़ थाना प्रभारी से बात करके उठवा लो कहा समझ में ये नहीं आया की सिटी कोतवाली बेमेतरा का प्रभारी नवागढ़ थाने का प्रभारी तो नहीं सम्हाल रहे। क्या उनको इस बात की जानकारी नहीं की जब उक्त व्यक्ति का लोकेशन स्पष्ट होने के बावजूद भी आवेदक को गुमराह करने का काम किया। वहीं फ ोन पर गालियां देने वाले लड़कों को नाबालिग है और इसमें अपराध दर्ज नहीं होता है कहते हुए आवेदक को गोल गोल घुमा रहा है। यदि ऐसा है तो चोरी छेड़ छाड़ जैसे कई अपराध पर बाल न्याय में क्यों डाला जाता है। एसडीओ साहब का कहना है की आप कोई भी वकिल को फ ोन करके जानकारी ले लो कह अपना सलाह दे रहे हैं। बेमेतरा पुलिस अपने आप को कोर्ट समझ बैठा है वहीं आवेदिका जैसे कई मामलों पर पुलिस ही कोर्ट बनकर फैसला करना शुरू कर दिया है। न्यायालय को खुली चुनौती बेमेतरा पुलिस द्वारा दिया जा रहा है।

  • लड़के नाबालिग हंै उसमें अपराध दर्ज नहीं हो सकता क्योंकि छोटे अपराध पर अपराध दर्ज नहीं होता है आप किसी भी वकिल से जानकारी ले लिजिए कहा।
    मनोज तिर्की एस डी ओ पी बेमेतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here