जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया अपने परिवार के साथ जशपुर के खुडिय़ा रानी पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ में ना तो अभी आचार संहिता लगा है और ना ही चुनाव की तिथि तय हुई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर एक तरह से अपनी पहली जीत सुनिश्चित कर ली है। लगभग एक महापूर्व भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें धरमजयगढ़ से हरिश्चंद्र राठिया का भी नाम शामिल है। और तब से लगातार हरिश्चंद्र राठिया जनता के साथ मिलजुल रहे हैं और देवी देवताओं के शरण में भी जाकर आशिर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में आज हरिश्चंद्र रथियाा अपने परिवार के साथ जशपुर जिला के प्रसिद्ध खुडिय़ा रानी पहुंच कर मत्था टेका। विदित हो की पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन रथ यात्रा को इसी खुडिय़ा रानी से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ओपी माथुर, सह प्रभारी नीतिन नवीन, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय, पूर्व राज्यसभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय, सांसद गोमती साय, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। हरिश्चंद्र रतिया को भारतीय जनता पार्टी ने पहले टिकट देकर कई बाजी मार ली है। समय पूर्व उम्मीदवारी तय हो जाने से कई लाभ हरिश्चंद्र राठिया को मिल रहा है। सभी से मिलना जुलना सबके घर.घर तक पहुंचकर मिलने का कार्य उनका जारी है साथ ही साथ और साथी दावेदारों को भी अपने साथ में लेकर चलने का काम वे कर रहे हैं। आज उनके साथ परिवार से उनकी पत्नी सुरेखा राठिया,दामाद पुनेश्वर राठिया मंडल अध्यक्ष बाकाारुमा,बुधराम राठिया सहित बाल बच्चे उपस्थित थे।
Home छत्तीसगढ़ भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया सपरिवार खुडिय़ारानी पहुंचकर मातारानी से आशीर्वाद प्राप्त किये