Home छत्तीसगढ़ Fact check :- पीएम के रायगढ़ में दिए गए भाषण का एडिटेड...

Fact check :- पीएम के रायगढ़ में दिए गए भाषण का एडिटेड वीडियो हो रहा वायरल, कांग्रेस के कई सोशल मीडिया समूह पर गलत संदर्भ के साथ किया जा रहा शेयर

1872
0

जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रायगढ़ जिले में बीते गुरुवार को शासकीय आयोजन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम के भाषण को लेकर अब एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। कांग्रेस के कई सोशल मीडिया समूह पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इस वायरल वीडियो क्लिप, जो रायगढ़ में पीएम के भाषण का एक हिस्सा है, में पीएम मोदी कह रहे हैं कि ‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार का होने का नुकसान, सबसे बड़ा नुकसान, मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है, मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है।’

इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि ‘झूठ बोलते बोलते मोदी जी ने सच कह दिया। इस वायरल वीडियो के साथ लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ को सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा सरकार की वजह से उठाना पड़ा है।’ यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। अपनी स्वतंत्र पड़ताल में हमने पाया कि यह वायरल वीडियो एडिट किया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे का पूरा वीडियो सार्वजनिक है। इस वीडियो के जिस हिस्से को वायरल किया जा रहा है उसके बीच के दो वाक्यांशों को संपादित किया गया है। वास्तविक वीडियो को देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि पीएम ने अपने संबोधन में संबंधित विषय पर यह कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार का होने का बहुत बड़ा नुकसान, जब से बीजेपी सरकार गई, जब से ये लोग बैठे हैं, सबसे बड़ा नुकसान मेरे छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों को उठाना पड़ा है, मेरे नौजवानों को उठाना पड़ा है।’ इस तरह पीएम नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ में दिए गए भाषण के इस हिस्से के एडिटेड वीडियो क्लिप को वायरल करते हुए उसे भ्रामक संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here