जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
एडु बिजली विभाग के सबस्टेशन परिसर में रखे ट्रांसफार्मर के कीमती पाट्र्स की चोरी के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 10 सितंबर को हुई इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया था कि खरसिया उपसंभाग के अंतर्गत वितरण केन्द्र ऐंडू के सबस्टेशन यार्ड में रखे ट्रासफार्मरों के सामानों को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोरबा जिले से रफ ीक पिता मुन्ना खान को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। जिसमें उसने खेदापाली गांव के पुष्पेंद्र यादव, किरण खटेल व वाहिद नामक युवक के साथ मिलकर चोरी कर बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपियों के द्वारा चोरी के सामान को खेदा पाली के जैनुल कबाड़ी के पास बेचना बताया। जिसके बाद आरोपियों से बिक्री की रकम को जब्त किया गया और मामले में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने के कारण धारा 34 जोड़ी गई। वहीं, छाल पुलिस ने इस मामले में रफीक, पुष्पेंद्र व किरण को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी वाहिद फिलहाल फ रार है।