जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
प्रदेश भर में वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने का संकल्प लिया। इस कड़ी में धरमजयगढ़ वन मंडल में भी शहीद रेंजर डी आर लदेर व फ ारेस्ट गार्ड मुकेश पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार को वन विभाग के आला अधिकारी व समस्त स्टाफ अंबेटिकरा में स्थापित शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कुछ समय तक मौन धारण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। बता दें कि रेंजर डी आर लदेर लैलूंगा में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए थे और मुकेश पांडेय ने छाल रेंज में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दिया था। राष्ट्रीय शहीद दिवस के इस अवसर पर डीएफओ अभिषेक जोगावत, फ ारेस्ट एसडीओ बालगोविंद साहू सहित सभी रेंजर्स व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।