Home छत्तीसगढ़ वाहन चेकिंग दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही बस से 200 नग...

वाहन चेकिंग दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही बस से 200 नग साड़ी किया जप्त, कीमती एक लाख रूपये

121
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर रखते हुये सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनो तथा जिला से बाहर जाने वाली वाहनो पर चेकिंग कार्यवाही चलाया जा रहा हैं कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा रतनपुर टीम के साथ पेड्रा मरवाही मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग किया जा रहा हैं। 09 सितंबर 2023 के वाहन चेकिंग दौरान पुष्पराज बस जो बिलासपुर से रतनपुर होते हुये मरवाही जा रही थी बस में सवारी बठै हुये थे कि चेकिग दौरान बस के उपर केबिन में सफेद बोरी के झाल में साड़ी रखा हुआ मिला उक्त साड़ी के संबंध में बस ड्रायवर तथा कंडेक्टर से पूछताछ पर कोई जानकारी नही होना बताये किसी व्यक्ति द्वारा बिलासपुर में उक्त साड़ी के झाल को बस के केबिन में रखवाना बताये उक्त व्यक्ति को जानने पहचानने से इंकार किये बस में सवार व्यक्तियो से पूछताछ पर उक्त साड़ी के संबंध में जानकारी नहीं होना बताये उक्त साड़ी को गिनती करने पर 200 नग साड़ी हैं पंचनामा तैयार किया गया हैं। लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 जाफ ौ के तहत जप्त किया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here