जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विकासखंड धरमजयगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय हाटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्कूल प्रांगण से शुरू कर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए स्कूल प्रांगण में ही संपन्न हुआ। रैली में स्कूली बच्चों ने साक्षरता के नारे लगाए। बता दें कि किसी भी देश के विकास के लिए अधिक से अधिक नागरिकों को साक्षर होना आवश्यक है। पढऩे-लिखने में सक्षम व्यक्ति को सही व गलत में फर्क समझ आता है। साक्षरता विकास के साथ ही समाज में सम्मान दिलाता है। लोगों को साक्षरता के महत्व और लाभ के प्रति जागरूक करने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत 1966 में हुई थी। यूनेस्को ने तय किया कि साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाता है। भारत में भी साक्षरता का स्तर बढ़ाने के लिए इस दिन को विशेष अभियान के रूप में मनाते हैं। रैली में प्राचार्य एसआर सिदार सहित शिक्षकगण भी शामिल रहे।