Home छत्तीसगढ़ खरसिया से धरमजयगढ़ तक दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन…9 रेलवे स्टेशन बनाये गये, जहां...

खरसिया से धरमजयगढ़ तक दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन…9 रेलवे स्टेशन बनाये गये, जहां रूकेंगी ट्रेन

2809
0

पीएम कर सकते हैं घोषणा, धरमजयगढ़ वालों को मिलेगा बड़ा तौहफा, अभी इस रुट में सिर्फ कोयले की गाड़ी ही चल रही है, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के लोगों का पैसेंजर ट्रेन चलाने की लंबे समय से मांग

 जोहार छत्तीसगढ़ – रायगढ़।

विधानसभा चुनाव ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा 14 सितंबर को रायगढ़ में होंने जा रहा है। इसमें खरसिया- धरमजयगढ़ सेक्शन में रेल लाइन बिछाए जाने के बाद उस रुट में अब पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा होंने की पूरी उम्मीद है। इस संबंध में रेल अफसरों ने स्थानीय जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बातचीत भी की है। रेलवे के अफसरों कहना हैैं कि उस सेक्शन में कोचिंग ट्रेन चलाने की तैयारी उनकी पूरी है, केन्द्र सरकार पर इस पर एक फैसला आना है। यदि ऐेसा होता है तो धरमजयगढ़, घरघोड़ा के क्षेत्र लोगों को सीधा इसका फायदा मिलेगा। दोनो विधानसभा के लोगोें की ट्रेन चलाने लंबे समय से मांग थी। जर्जर और सकरी सड़कों से आवाजाही के बजाय लोग आसानी से रेलवे रुट से सफर कर सकते है। यदि इसका फैसला होता है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को लैलूंगा और धरमजयगढ़ दोनो विधानसभा में मिलेगा।

पीएम मोदी की दो बड़ी सभा कोड़ातराई में होेंनी है, जिसमें वह एनटीपीसी के साथ एसईसीएल और रेलवे के कुछ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन की बात सामने आई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम की घोषणा नहीं हो पाई है। हालांकि इस संबंध में कलेक्टर और पुलिस अफसरों के साथ इस पीएम दौरे को ले कर चीफ सेकेट्री के साथ वीडियोे कॉन्फ्रेसिंग बैठक हुई है।
निर्देश दिया गया है।

3 हजार करोड का प्रोजेक्ट्स
खरसिया से धरमजयगढ़ तक 3 हजार 55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रेल लाइन बना है,एसईसीएल, इरकॉन औैर राज्य सरकार सयुक्त सांझेदारी से यह लाइन बनी है। नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खरसिया से धरमजयगढ़ तक गुरदा, छाल, घरघोड़ा, कोरीछापर, कुडुमकेला, धरमजयगढ़, भालूमाड़ा और गारे पेलमा में 9 रेलवे स्टेशन बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here