Home छत्तीसगढ़ विधायक के आतिथ्य में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न, सफल जीवन के लिए...

विधायक के आतिथ्य में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न, सफल जीवन के लिए गुरुजनों का आशीर्वाद जरूरी-लालजीत सिंह

369
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विकासखंड मुख्यालय धरमजयगढ़ में समस्त शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक धरमजयगढ़ लालजीतसिंह राठिया, विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया, बीईओ रविशंकर सारथी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ शिक्षकों के आतिथ्य में यह समारोह मंगल भवन में संपन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे, सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुजनों का आशीर्वाद लेना जरूरी है। समाज निर्माण में शिक्षकों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मांग पर विधायक ने शिक्षक सदन हेतु बाउंड्रीवॉल की स्वीकृति प्रदान करने घोषणा की। समारोह सभी अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सभी गुरुजनों का साल श्रीफ ल देकर सम्मान किया गया। जिसमें नियमित मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बने 35 शिक्षक, एलबी संवर्ग से प्राथमिक शाला प्रधानपाठक बने 50 शिक्षक, सहायक शिक्षक से शिक्षक बने 70 शिक्षक सहित सेवानिवृत 29 गुरुजनों का विधायक के हाथों सम्मानित किया गया। आज के इस सम्मान कार्यक्रम को सफ ल बनाने में रंजू यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष रामचरण साहू, आशीष विश्वास, अनिल गवेल, विजय गुप्ता, ब्रजेश द्विवेदी, अजीत नायक, केके नायक, अजब सिंह राठिया, ताम्रध्वज चंद्रा, मिहिर विश्वास, प्रदीप नायक, हेमंत बिंझवार, रोहित बेहरा,बलिराम डेहरे,महेंद्र पटेल,अनिल गवेल,आशीष अग्रवाल, हरिराम साहू, दिनेश सिंह ठाकुर, झाडूराम भास्कर, कमलेश साहू, जयप्रकाश राठिया, कुमार पटेल, नरेंद्र बेहरा, मधु कंवर, संतोष साव, छबि सिदार, भास्कर पटेल, देवेंद्र राठिया, कृष्णा राठिया, घनश्याम महिलाने, भगत राम टंडन, संतोष यादव, सपन मंडल, चक्रधर पटेल, गनपत राठिया, रामानंद राठिया, रोहित पटेल, विनय विश्वास,कुसुम लकड़ा, अर्चना जलधारी, अनुपमा मिंज, सुरेश नवनीत, गंगाराम भगत, कृष्णा खूंटे, सुनील केरकेट्टा, सुजियन कुजूर, समस्त सीएसीए सीएसी संघ अध्यक्ष रवि पटेल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर ब्लाक स्तर के सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here