Home छत्तीसगढ़ छाल क्षेत्र में गरजे हरिश्चंद्र राठिया, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी की...

छाल क्षेत्र में गरजे हरिश्चंद्र राठिया, कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी की आदिवासी पढ़ लिखकर आगे बढ़े

1054
0

जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।

धर्मजयगढ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया अपने गृह निवास गनपत पुर से छाल क्षेत्र में बैठक एवं जनसंपर्क के लिए निकले जहां सर्वप्रथम ऐणु ठाकुर देव देवरास पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना की और ठाकुर देव के समक्ष पुरखों को याद कर अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके पश्चात वहां से कुड़ेकेला पहुंच कर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस के पिता पुत्र को शासन में रहते हुए 37, साल हो गए मगर धर्मजयगढ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक कालेज नहीं खुलवा सके इसके पिछे के षड़यंत्र को समझना पड़ेगा कालेज इसलिए नहीं खुलवाना चाहते थे की लोग शिक्षित हो जाएंगे तो कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देंगे इसलिए ओ किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं करना चाहते थे, गरीब लाचार बने रहेंगे तो हमारा प्रभाव हमेशा बना रहेगा, और लोग आभाव में हमें कांग्रेस को व्होट करते रहेंगे। आगे अपने संबोधन में कहा की टिकट हरिश्चंद्र राठिया को नहीं बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता को मिला है प्रत्येक कार्यकर्ता हरीश चंद्र है, सभा को रजनी राठिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कमल छाप में व्होट देकर हरीश चंद्र राठिया को भारी मतों से विजय बनाना है , मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए कांग्रेस की वादा खिलाफी पर प्रकाश डाला और बताया कि लबरा कांग्रेस पार्टी की सरकार बुजुर्ग लोगों को भी ठगा यह बहुत दुख की बात है 1000, घर पहुंचा कर पेंशन देने की बात कही थी मगर किसी को नहीं दिया, युवाओं को भी बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर ठगा। उक्त कार्यक्रम में जिला मंत्री रजनी राठिया, मंडल प्रभारी जनेश्वर मिश्र, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सेवक राम पटेल, संतराम राठिया, महेंद्र सिंह राठिया, दिलीप यादव,रौकी नाथ पांडेय, आत्मा राम राठिया, इकहत्तर राठिया, अनुप अग्रवाल, नत्थू सारथी, सूरज सिंह राठिया, वेदप्रकाश राठिया, बाबूलाल राठिया, मुकेश कुमार, रघु राम, पैत राम राठिया, ननकी राम राठिया, हरिश्चंद्र राठिया के साथ चल रहे महामंत्री अनिल पांडेय, धना राम राठिया, नृप लाल राठिया, बोध राम राठिया, युवा नेता मनीष राठिया सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधू भगिनी उपस्थित रहे।भोजन ब्यवस्था महेंद्र राठिया के यहां की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here