Home छत्तीसगढ़ विकास की खुली पोल, रौशन करने खेला जान पर, जगमागा उठा गांव

विकास की खुली पोल, रौशन करने खेला जान पर, जगमागा उठा गांव

450
0

जोहार छत्तीसगढ़-पाखंजुर।

मौसम की खराबी, आंधी तूफान और भारी बारिश के कारण सड़क के बह जाने, पुलों के टूट जाने की खबरों के बीच प्रशासन की विफ लता की चर्चा आमतौर पर होने लगती है। ऐसी भी तस्वीरें वायरल होने लगती है जिसमें किसी बीमार या गर्भवती महिला को अस्पताल लाने के लिए कठिन जुगत लगानी पड़ती है। पर कई बार प्रशासन के लोगों की जीवटता भी आमजन का प्रशासन पर पर जो भरोसा है उसे न केवल बनाए रखती है बल्कि कहीं अधिक मजबूत भी करती है। ये तस्वीरें और वीडियो बहुत कुछ अपने आप बयां कर रही है। जानकारी मिली की 25 अगस्त 2023 को कोटरी नदी में डोंगी में सवार लोगों के बीच लगभग 350 किलो का यह ट्रांसफ ार्मर भी है। लगभग 20-30 घरों वाले गांव बांगोघोडिय़ा में खराब ट्रांसफ ार्मर को बदला जाना है। सीएसपीडीसीएल के अधिकारी और उनके लाइन स्टॉफ के लोग और कुछ स्थानीय ग्रामीण भी डोंगी में सवार हैं। नदी नाले के उफ ान में होने के कारण गांव का सड़क संपर्क सभी तरफ से टूट गया था। ऐसे में गांव में नया ट्रांसफ ार्मर पहुंचाने के लिए बीच में पडऩे वाले कोटरी नदी को पार करना ही एक मात्र रास्ता था। नदी पार कराने के लिए वहां कोई बड़े जेट्टी का नहीं बल्की स्थानीय लोगों का सहारा डोंगी छोटी नाव था। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डोंगी में लाए गए इस ट्रांसफ ार्मर को ट्रेक्टर में भर कर गांव में ले जाया गया। उसके बाद बिजली कंपनी के लोगों ने उस नए ट्रांसफ ार्मर को बिना समय गंवा, बदलकर गांव की बिजली आपूर्ति बहाल की। विद्युत कंपनी के कर्मचारियों की इस जीवटता को ग्रामीणों ने भी सराहा। और ठीक भी है अच्छे कार्य की सराहना तो होनी ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here