Home Uncategorized छप्पर पलटने, खेती करने जैसे सड़क का वीडियो वायरल करें विधायक –...

छप्पर पलटने, खेती करने जैसे सड़क का वीडियो वायरल करें विधायक – संतोष राठिया

744
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। 

इस समय धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का अनेक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें घर का खप्पर पलटने एवं खेती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे लेकर भाजपा नेता ने विधायक पर निशाना साधा है। जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार राठिया ने कहा है कि विधायक को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का वीडियो वायरल करना चाहिए। खास करके क्षेत्र की सड़कों का वीडियो जरूर वायरल करें विधायक जी। अपने घर के कार्यों का वीडियो वायरल करने से जनता वाहवाही नहीं देगी। राठिया ने कहा कि विधायक लालजीतसिंह को दस वर्ष पूरा होने वाला है। जिसमें क्षेत्र में एक भी बड़ा कार्य नहीं हो सका है। पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार द्वारा विकास के लिए राशि नहीं देने का आरोप लगाकर घड़ियाली आंसू बहाते थे। लेकिन इस बार तो कांग्रेस की सरकार है फिर विकास के लिए पैसा क्यों नहीं आया। खैर क्षेत्र की जनता सब समझ चुकी है कांग्रेस विधायक की कथनी करनी में अंतर है। धरमजयगढ़ मुख्यालय से खरसिया मार्ग, पत्थलगांव मार्ग या रायगढ़ रोड सभी की स्थित बद से बद्तर है। विधायक जो इस सड़क का भी वीडियो वायरल करें और अपनी वाहवाही ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here