Home छत्तीसगढ़ 15 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

15 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

477
0

जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।

अखराभांठा निवासी वागेश उर्फ विक्की ने 2 अगस्त की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वागेश सिंह सिदार पिता रामेश्वर सिंह सिदार अमापाली, हाल मुकाम अखराभांठा सक्ती, आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसेर पारा सक्ती में 10 वीं कक्षा की पढ़ाई करता था। अज्ञात कारणों से फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जिसका आज पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों की मानें तो वागेश 10 वीं कक्षा में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी मीडियम पड़ता था। वहीं मूल्यांकन परीक्षा में उसका कम नंबर आया था। जिसे लेकर वागेश के पिता को स्कूल बुलाया गया था जिसके बाद से ही वागेश थोड़ा उखड़ा हुआ था। मृतक के पिता रामेश्वर सिंह सिदार जांजगीर में होमगार्ड में नौकरी करते हैं और वागेश की पढ़ाई के कारण सक्ती में किराए के मकान में रहते हैं, मृतक की मां को लेने जब उसके पिता घर से निकले तो वागेश घर पर ही था। फि र थोड़ी देर बाद फ ांसी लगा ली। लेकिन मामले में स्कूल प्रबंधन के ऊपर भी उंगलियां उठाई जा रही है। इस संबंध में जांच अधिकारी का कहना है कि अभी तो मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच आगे बढ़ेगी तो मामले की तह तक पहुंच हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here