जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़।
पत्थलगांव-कापू के सरहदी इलाका ठाकुरपोड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए नशे में धुत युवक ने स्कोर्पियो वाहन से एक बालिका को कुचल दिया .जिससे बालिका की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में एक किशोरी घायल हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुघर्टनाकारित स्कोर्पियो को आग के हवाले कर दिया । पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की शांत कराया कापू थाना क्षेत्र अन्तगर्त ठाकुरपोड़ी निवासी सन्तोष कास्ते के 15 वर्षीय पुत्री प्रीति कास्ते शुक्रवार की शाम सड़क के किनारे बैठकर एक छोटी से बच्ची को खेला रही थी. जहां बोलोरो क्रमांक संख्या CG 12 AK 9492 में सवार चालक अनिल लहरे बस्ती में शराब सेवन कर शादी समारोह में लौट रहा था । इसी बीच तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बालिका को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.गोद मे बैठी बच्ची को गोद से उछलकर दूर गिरने जाने की वजह से मामुली चोटें आई है । चालक दुर्घनाकारित वाहन को शादी समारोह के पास छोड़कर फरार हो गया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में आग लगा दिया .आग लगने से गाड़ी धु धुकर जलकर राख हो गई.वही मौके पर गाड़ी मालिक वृज लहरे को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची कापू पुलिस ने मोर्चा संभालकर मामले को शान्त कराने की लगातार मशक्कत करते रहे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने मनाने को तैयार नही था. ग्रामीणों ने परिजनों को 25 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़ गए थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया. धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को गंभीरता को समझते हुए लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. तहसीलदार ने तत्कालीन लाभ के तहत 50 हजार रुपये के सहायता राशि देने के बाद शव का पीएम को तैयार हुए । अंत मे शनिवार को पुलिस के देख रेख में डॉक्टरों के टीम ने मौके पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एसडीपीओ दीपक मिश्रा ने बताया कि चालक अनिल लहरे व वाहन स्वामी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है ।