Home छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने पंचायत पर लगाया हजारों का जुर्माना, सरकारी काम के...

बिजली विभाग ने पंचायत पर लगाया हजारों का जुर्माना, सरकारी काम के लिए लिया था अवैध कनेक्शन

359
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

बिजली विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन व बिजली की चोरी रोकने के तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली के अनाधिकृत उपयोग की खबरें आती रहती हैं। अब जिले में एक सरकारी निर्माण कार्यों के लिए अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करने के मामले में संबंधित ग्राम पंचायत पर करीब 22 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खेदापाली में बन रहे सरकारी भवनों के लिए अवैध बिजली कनेक्शन लिया गया था। इस बात की सूचना पर विभाग की टीम वहां पहुंची और जांच में बिजली चोरी करने का मामला सही पाया। जिसके बाद विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पर करीब 22 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। इस संबंध में खेदापाली ग्राम पंचायत के सरपंच ने फोन पर बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा स्कूल, आंगनबाड़ी व अस्पताल भवन का निर्माण कार्य के लिए बिजली कनेक्शन लिया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माना राशि को जमा करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here