जोहार छत्तीसगढ़-छाल।
छाल थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 ट्रैक्टरों के कीमती सामानों व शौचालय के पानी टंकी की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आई है। इस घटना के संबंध में प्रार्थी द्वारा छाल थाने में एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि गांव के एक नाबालिग युवक द्वारा अपने साथी छत्तलाल मांझी के साथ मिलकर गांव के अलग-अलग खड़े ट्रैक्टर का सामान एवं बैट्री चोरी कर बेच दिया है। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों के कब्जे से सामान, नगदी 3.3 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर नाबालिग आरोपी को न्यायालय में पेश होने की हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोड़ी छाल गांव में हुई इस घटना के बारे में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बीते 14 जून को प्रात: लगभग 11 बजे अपने सोनालिका ट्रेक्टर के पास जाकर देखा तो ट्रेक्टर में लगे 1 नग नागर पट्टी लोहे का नहीं था। जिसके बाद गांव में पता तलाश दौरान पता चला कि गांव के रामलाल निषाद का नागर पत्ती अरजेस्टिंग, ईश्वर पटैल का ट्रैक्टर का टपलिंग, मनोज निषाद का नागर पट्टी अरजेस्टिंग, अतुल अग्रवाल का थ्रेसर साफ्ट ट्रेक्टर, विष्णु प्रसाद पटेल का नागर पट्टी, निलाम्बर सिदार का नागर पट्टी एवं बैट्री ट्रेक्टर का 1 नग एवं 1 नग सामुदायिक शौचालय में लगा हुआ सिंटेक्स पानी टंकी नहीं था। तब गांव में ग्राम सरपंच एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर पता तलाश किये। तो देखा कि जंगल में गांव का एक नाबालिग युवक एवं उसके साथी छत्तलाल मांझी उर्फ हरिश निवासी नहरपाली ट्रेक्टर से चोरी किया हुआ थ्रेसर साफ्ट व नागर पट्टी को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। प्रार्थी के अनुसार तब गांव वालों ने नाबालिग आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा एवं छत्तलाल मांझी भाग गया।