Home छत्तीसगढ़ फर्जी जमीन रजिस्ट्री का एक और सनसनीखेज खुलासा, अज्ञात विक्रेता व अन्य...

फर्जी जमीन रजिस्ट्री का एक और सनसनीखेज खुलासा, अज्ञात विक्रेता व अन्य पक्षकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

2737
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र में जमीन रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कथित तौर पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि स्वामी की जानकारी के बिना जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। शिकायत के अनुसार इस कारनामे को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर भू स्वामी का फर्जी आधार कार्ड व ऋण पुस्तिका तैयार किया गया। वहीं, इस मामले की शिकायत पर धरमजयगढ़ थाने में अज्ञात विक्रेता व संबंधित सभी पक्षकारों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर का निवासी हूं। उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी 6,7/24 कृष्णा कुंज सिविल लाईन रायपुर ने अपने भूमि संबंधी के सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन कार्यों के निस्पादन (सामान्य अधिकार पत्र के द्वारा) हेतु मुझे नियुक्त किया है। ग्राम रूवाफूल स्थित खसरा नंबर 143/1 क का भूमि राजस्व अभिलेख दुरूस्ती हेतु धरमजयगढ आया था। तब पता चला कि दिनांक 24/04/23 को उर्वशी गुप्ता भू स्वामी की भूमि के खसरा नंबर 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा नंबर 76/4 रकबा 0.344 हेक्टेयर को किसी अज्ञात विक्रेता द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ में उपस्थित होकर फर्जी आधार एवं ऋण पुस्तिका कूट रचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय किया गया है। जो कि अज्ञात विक्रेता एवं संबंधित समस्त पक्षकार के विरूद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भा.द.वि. का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी ने शिकायत में बताया है कि उर्वशी गुप्ता के भूमि स्वामीत्व की भूमि ग्राम रूवाफूल में स्थित है जिसमें से खसरा क्रमांक 143/1 क के भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज न होने के कारण उसकी दुरूस्ती हेतु मेरे द्वारा वर्तमान हल्का पटवारी ग्राम रूवाफूल से बीते दिनांक 25 मई को दोपहर लगभग 12 बजे संपर्क किया गया। तब मुझे पता चला कि दिनांक 24 अप्रैल को उर्वशी गुप्ता के भू स्वामीत्व की भूमि जिसका खसरा नंबर 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा नंबर 76/4 रकबा 0.344 हेक्टेयर की भूमि को किसी अज्ञात विक्रेता द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयक कार्यालय धरमजयगढ़ में उपस्थित होकर उर्वशी गुप्ता का फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका के आधार पर उक्त भूमि को क्रेता सुनील कुमार अग्रवाल पिता महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी तुर्रापारा धरमजयगढ के पक्ष में विक्रय पंजीयन कर दिया गया है। इस प्रकार वास्तविक स्वामी उर्वशी गुप्ता के बिना जानकारी के उनके भू स्वामीत्व की भूमि का कपटपूर्वक फर्जी तरीके कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त भूमि का विक्रय किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि उपरोक्त प्रकरण को आपने संज्ञान में लेकर भूमि के क्रेता विक्रेता एवं कूट रचित दस्तावेजों को तैयार करने से संबंधित समस्त व्यक्ति अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here