जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बचे हैं। जिसके लिए सभी पार्टी में दावेदार सामने आने लगे हैं। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता स्व रोहिणी प्रताप सिंह राठिया के छोटे भाई स्वराज मनोहर रोहिणी प्रताप राठिया धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 से कांग्रेस समर्थित विधायक के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालाकि सिटिंग एमएलए लालजीतसिंह राठिया दूसरी बार जीत कर आए हैं। वहीं उनके पिता स्वर्गीय चनेश राम राठिया छ: बार विधायक चुनाव जीते थे। जो मध्यप्रदेश शासन एवं विभाजन के बाद छत्तीसगढ़ शासन में भी केबिनेट मंत्री रहे हैं। कांग्रेस पार्टी शायद ही किसी सिटिंग एमएलए का टिकट कटेगी। लेकिन पिछले दिनों आए एक सर्वे में कहा गया था कि धरमजयगढ़ में कांग्रेस कमजोर है । और जितने के लिए प्रत्याशी बदलने की जरूरत है। जिससे टिकट की दौड़ में शामिल कार्यकर्ताओं की उम्मीद और बढ़ गई है। स्वराज राठिया उभरते हुए युवा नेता हैं। जो क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए हुए हैं।