जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा पूरे प्रदेश में महा संपर्क अभियान कार्यक्रम चला रही है। जिसमें रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्ण कुमार राय, सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, रायगढ़ जिला संयोजक की जिम्मेदारी अरूणधर दीवान को सौंपी गई है। वहीं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल को महा संपर्क अभियान कार्यक्रम के धरमजयगढ़ विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है। इस अभियान में 13 अलग अलग कार्यक्रम है जिसके लिए लोक सभा स्तर के लिए अलग प्रभारी एवं विधानसभा स्तर के लिए अलग प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए संपर्क से समर्थन जनेश्वर मिश्रा, विशाल जनसभा लोकसभा स्तरीय लीनव राठिया, मनोज शर्मा, प्रेसवार्ता लोकसभा स्तरीय भरतलाल साहू, प्रबुद्ध सम्मेलन लोकसभा स्तरीय सुनील ठाकुर, सोशल मीडिया इनफलुएंसर मीट विजय शिशु सिन्हा, व्यापारी सम्मेलन लोकसभा स्तरीय महेश चैनानी, विकास तीर्थ सेवक पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन एवं चर्चा विधानसभा स्तरीय रामप्रसाद ढीमर, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन विधानसभा स्तरीय रामनाथ बैगा, लाभार्थी सम्मेलन विधानसभा स्तरीय नरेश पंडा, योग दिवस विधानसभा स्तरीय रजनी राठिया, प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बूथ स्तरीय नंदकिशोर डनसेना, मनीष राठिया, घर घर संपर्क अभियान बूथ स्तरीय हरिश्चंद्र राठिया, राधेश्याम राठिया, संतोष राठिया को जिम्मेदारी दी गई है।