Home छत्तीसगढ़ महंगा पड़ा ऑनलाइन ऑर्डर, खाते से कट गए 50 हजार रुपये

महंगा पड़ा ऑनलाइन ऑर्डर, खाते से कट गए 50 हजार रुपये

927
0


जोहार छत्तीसगढ़-पालीडीही।


कांसाबेल में ऑनलाइन एप के माध्यम से खरीदारी करने के दौरान धोखाधड़ी हो गई। व्यवसायी के खाते से 50 हजार रुपये कट गए। व्यवसायी ने इसकी सूचना कांसाबेल पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कांसाबेल में कपड़ा व्यवसायी लक्ष्मण गर्ग ने पुलिस को बताया की उसकी बेटी तानी ने ऑनलाईन कुछ सामान ऑर्डर किया था। इस सामान की डिलीवरी के लिए मोबाईल नंबर 9424213506 में मोबाईल नंबर 7464022759 से काल आया की आपने जो समान मंगाया है उसके बारे में डिटेल पता और समान के बारे में जानकारी दिया और बोला कि 5 रूपये ट्रांसफ र कीजिए तभी व एक्टीवेट होगा नहीं तो समान वापस चला जायेगा तो बोली कि डिलीवरी बाय आयेगा तो 5 रूपये दे दूंगी तो फि र बोला बिना ट्रांसफ र किये सिस्टम एक्टीवेट नहीं होगा समान डिलीवरी नहीं हो पायेगा पांच रुपये फ ीस अलग से देनी होगी। उक्त फ ीस देने के लिए एक लिंक दिया गया। जिस पर तानी ने खाता की पूरी जानकारी भर दी। लेकिन शाम को व्यवसायी के खाते से 49971रु पये कट गए। इसके बाद अहसास हुआ कि धोखाधड़ी हुई है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here