Home छत्तीसगढ़ ग्राम मुंगवाय में नदी के किनारे बिना अनुमति के धधक रहे लाल...

ग्राम मुंगवाय में नदी के किनारे बिना अनुमति के धधक रहे लाल ईट का कारोबार , न प्रशासन का डर न तो खनिज विभाग का डर धड़ल्ले से हो रही संचालित

99
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अवैध ईंट भठ्ठो का संचालन, नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआँ के आश्रित ग्राम मुंगवाय में जोर शोर से चल रहा है। संचालकों द्वारा ना तो खनिज नीति का पालन किया जा रहा है और न ही स्थानीय निवासियों की नीति का पालन किया स्वस्थ से कोई चिंता नही । और बहार से मजदूर बुलाकर गुड़वक्ता ईट से मोटी रकम कमा रहे है

नदी के किनारे आसपास के इलाकों में बड़ी मात्र में छोटे – बड़े ईटो का भट्ठा लगाया गया है । क्षेत्र में निजी निर्माण के अलावा ईटो का ब्यपार करने के उद्देश्य से हो रहा हैं, जिसके लिए खनिज विभाग से किसी भी प्रकार का डर है ना हि अनुमति नही ली गई है । लेकिन आसपास ग्रामीण अंचलों में ईट – भठ्ठे लगाए जा चुके है , लेकिन प्रशासन इन अवैध भठ्ठो पर अंकुश लगाने में सफल नही हो पा रहा है और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर रहे है । ग्राम मुंगवाय के नदी के किनारे बिना खनिज विभाग का परमिशन से लाल ईट भठ्ठा धधक रहे है ,इसी तरह ग्राम पंचायतों मे नदी के किनारे अवैध ईट भठ्ठो का खेल चल रहा है । खबर अभी बाकी है अगले अंचलित में प्रकाशित होगी । बेमेतरा खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर को हमारे संवाददाता ने जानकारी दी तो, खनिज अधिकारी मैडम ने कहा स्पेक्टर आज तो छुट्टी में है मैं जांच करने के लिए बोल देता हूं जांच हो जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here