Home छत्तीसगढ़ बस स्टैंड में तलवार लहराने वाला युवक जेल दाखिल

बस स्टैंड में तलवार लहराने वाला युवक जेल दाखिल

577
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।

सार्वजनिक जगह पर तलवार लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि धरमजयगढ़ में सार्वजनिक जगह पर एक व्यक्ति तलवार लेकर घूम रहा है। जिससे लोग देखकर भयभीत हो रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पैंकरा के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक गिरी, प्रधान आरक्षक प्रकाश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां बस स्टैंड में एक व्यक्ति लोहे का तलवार लहरा रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं उसके कब्जे से तलवार को जप्त किया गया। थाने में पूछताछ के दौरान अपना नाम उत्तरा यादव पिता पुस्तम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 नरईटिकरा बताया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 131/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। जिसके बाद आरोपी को 26 मई को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here