जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
ग्राम पंचायत मक्खनपुर के आश्रित ग्राम गोपालपुर में गांव की ट्रांसफार्मर खराब 11 से 12 दिन बित गई लेकिन आज तक नहीं लग पाई ट्रांसफार्मर जैसे ही गर्मी बढ़ते जा रही वैसे ही तालाब सुखते जा रहे हैं दिनों में कई प्रकार का जीव जन्तु व गांव के ग्रामीणों को बिजली पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा लेकिन गांव की समस्याएं कब होगा दूर, ग्राम गोपालपुर में दों नल तो है लेकिन पानी खराब आने से व नल के आस-पास कचड़े का भराव हो जाने के कारण पानी पीने व नहाने व अन्य उपयोग करने के लिए भी हो रही तरह-तरह की परेशानियां। इन समस्याएं को देखते हुए भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे ने ग्रामीणों व किसानों से मुलाकात कर कहा कि कांग्रेस सरकार व नवागढ़ विधानसभा के विधायक संसदीय सचिव के क्षेत्र में आने वाले ग्राम गोपालपुर में लोगों को बिजली व पानी के लिए दर-दर बटकना क्यों पड़ रही है। जहां बिजली और पानी कि समस्याएं को लेकर दूर तक बात करने वाले सरकार कहा है किसानों की फसल नुकसान हो रही, लोगों को अंधेला में दिन रात गुजारना पढ़ रहे हैं लेकिन अब बिजली और पानी कि समस्याएं कि जिम्मेदार कौन।