Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ा के लिए दस लाख बाहरी के लिए पचास लाख के मुआवजे...

छत्तीसगढिय़ा के लिए दस लाख बाहरी के लिए पचास लाख के मुआवजे पर ओपी ने उठाया सवाल ,साजा में साहू की मौत पर दस लाख के मुआवजे पर ओपी ने भेदभाव का लगाया आरोप

579
0


जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान लखिमपुर की घटना में मृतक के लिए 50 लाख का मुआवजा की घोषणा करने वाले सूबे के मुखिया भूपेश बघेल बेमेतरा के शहीद भाई भुनेश्वर साहु के लिये 10 लाख के मुआवजा की घोषणा किए जाने पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढिय़ा की उपेक्षा एवम बाहरी को तवज्जो दिए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही लखिमपुर में पचास लाख की घोषणा को प्रियंका वाड्रा की चापलूसी भी करार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस विषय पर पुनर्विचार की सलाह देते हुए भाजपा नेता ओपी ने स्मरण कराया वे उत्तरप्रदेश के नहीं बल्कि छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री है। छत्तीशगढिय़ा भाई बहनों यूवाओ के वोट के जरिए वे मुख्यमंत्री बने है। इसलिए पचास लाख मुआवजा पाने के अधिकारी है। विदित हो कि ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उत्तर प्रदेश में की गई घोषणा की ट्वीट को भी अपने सोशल मंच में साझा किया है। जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि पीडि़त परिवार के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीडि़त किसानो के परिवार को 50 लाख रुपए और पीडि़त पत्रकार परिवार के भी 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here