Home छत्तीसगढ़ चैत्र नवरात्रि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई- डॉ. जगजीवन खरे

चैत्र नवरात्रि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई- डॉ. जगजीवन खरे

263
0


जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
चैत्र नवरात्रि महापर्व के अवसर पर नवागढ़ विधानसभा का अनेक ग्रामों में रामचरित मानस सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने ग्राम बुचीपुर में आयोजित मां महामाया देवी का कार्यकम में शामिल होकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आदिशक्ति माता से प्रार्थना की। और मां महामाया देवी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की मंगलकामना की। भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे ने समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे हिन्दू परंपरा में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। पूरे देश प्रदेश के साथ हमारे क्षेत्र में भी नवरात्रि का महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है। नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से मां अपने भक्तों पर प्रसन्न होती है साथ ही उनकी मनोकामनाएं पूरी करती है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here