जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगरीय क्षेत्र में बेजा कब्जा करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। आज नगर पंचायत द्वारा अव्यवस्थित ठेले वालों पर कार्यवाही करते हुए व्यवस्थित किया गया है। नगर के कुछ बड़े दुकानदार इन ठेलों वालों की शिकायत नगर पंचायत में बार-बार करने पहुंच जाते थे। आज भी कुछ शिकायतकर्ता शिकायत लेकर नगर पंचायत पहुंच गए थे। जिसके कारण नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ठेले वालों पर आज कार्यवाही किया गया।
आखिर बड़े दुकानदारों के अवैध शेड पर कार्यवाही क्यों नहीं?
बस स्टैंड के बड़े दुकानदारों ने अवैध तरीके से कई-कई फीट शेड बाहर निकालकर दुकानदारी करते हैं। अवैध शेड पर तत्कालीन आईएएस एसडीएम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकान के सामने 5 फीट शेड लगाने की अनुमति दिया गया था। दुकानदारों द्वारा आईएएस एसडीएम की बात को मानते हुए अपने दुकान के सामन 5 फीट शेड का निर्माण किया गया था जिन दुकानदारों का शेड बड़ा था वो अपने दुकान का शेड छोटा कर लिया था। मगर कुछ ही दिन बात दुकानदार द्वारा मनमाने तरीके से फिर दुकान के सामने 10-15 फीट शेड का निर्माण कर लिया गया। जिसके कारण बस चालकों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज नगर पंचायत द्वारा अव्यवस्थित ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से ठेला लगाने की हिदायत देते हुए बस स्टेण्ड से हटाया दिया गया। मजेदार बात है कि नगर पंचायत द्वारा छोटे ठेले वालों पर कार्यवाही तो किया लेकिन बड़े दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर 10 से 15 फीट कब्जा कर दुकान लगाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। बड़े दुकानदार द्वारा अवैध तरीके से कई-कई फीट अवैध शेड का निर्माण कर लेने से कभी भी कोई दुर्घटना होने की आशंका बना रहता है। मगर ऐसा लगता है कि नगर पंचायत कोई दुर्घटना का इंतेजार कर रहा है। दुघर्टना होने के बाद ही नगर पंचायत इन अवैध शेड पर कार्यवाही करेगी? वहीं नगर पंचायत द्वारा किया गया कार्यवाही पर एल्डरमेन हाफिजउल्ला खान ने प्रतिक्रया देेते हुए बताया कि अधिकारियों को सबके साथ न्याय करना चाहिये। जिस तरह ठेले को हटाया गया है उसी तरह दुकान के सामने कई-कई फीट शेड निकालकर दुकान चलाने वालों पर भी अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए।