Home छत्तीसगढ़ सिविल अस्पताल में आयोजित शिविर में 33 लोगों ने किया रक्तदान

सिविल अस्पताल में आयोजित शिविर में 33 लोगों ने किया रक्तदान

254
0

जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।

रक्तदान जीवनदान को चरितार्थ करने अच्छी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित की गई थी। जिसमें 33 लोगों ने रक्तदान किया है। विगत कुछ माह से सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ की प्रशिक्षित टीम द्वारा ब्लड निकाला जाता है। शिविर से प्राप्त ब्लड यूनिट को जांच के बाद कुछ यूनिट वापस सिविल अस्पताल को दिया जाता है। जो यहां के जरूरतमंद मरीजों को दिया जाता है। बता दें कि सिविल अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के लिए भवन बनकर तैयार है। वहीं ब्लड रखने के लिए पहले से लाखों रुपये की मशीन अस्पताल में उपलब्ध है। शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले रोहित तिर्की ने बताया कि सोचकर डर लग रहा था। लेकिन डोनेट के बाद सामान्य लग रहा है। रक्तदान करके मुझे आत्मसंतुष्टि हुई है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है। मैं सभी स्वस्थ एवं योग्य लोगों से रक्तदान करने की अपील भी करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here