Home छत्तीसगढ़ अविश्वास प्रस्ताव मामले पर बैठकों का दौर जारी, धरमजयगढ़ पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक,...

अविश्वास प्रस्ताव मामले पर बैठकों का दौर जारी, धरमजयगढ़ पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक, अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी

729
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जैसे जैसे सम्मिलन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज होती जा रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव रखा गया है। जिस पर नगर पंचायत के सम्मिलन आहूत किए जाने के लिए आगामी 13 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। इधर खबर कि इस मामले को लेकर पीसीसी से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक व जिला स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी, जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल रहे, शनिवार को धरमजयगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने इस विषय पर कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों से चर्चा की। इन सबके बीच एक खबर यह भी सामने आई कि नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है और उन्हें शनिवार की दोपहर स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि 15 वार्ड वाले धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 11 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं और आगामी 13 मार्च को आवश्यक प्रक्रियाओं के अधीन कार्यवाही कर इस मामले पर निर्णय किया जाना है। दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार शनिवार को धरमजयगढ़ में हुए मीटिंग में पर्यवेक्षक व अन्य पदाधिकारियों के सामने संबंधितों द्वारा कुछ बातों को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। जानकारी के अनुसार बैठक में मान मनौव्वल का दौर चला, रणनीति बनी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में स्टे के लिए कोर्ट में जाने के विकल्प पर भी विचार किया गया लेकिन सीनियर काउंसलर की सलाह पर उस राह पर आगे नहीं बढ़े। फिलहाल, कांग्रेस की ओर से इस मामले पर खुलकर कुछ भी कहा नहीं जा रहा है। यानी अंदरुनी रणनीति गोपनीय तरीके से तैयारी की जा रही है। उधर, दूसरे खेमे में भी हालात कमोबेश यही हैं। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 11 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें से अधिकांश बीजेपी के हैं। फिलहाल वे भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि, भावी अध्यक्ष की अनिश्चितता को लेकर कुछ के माथों पर शिकन नजर आ रही है। इधर, खबर है कि क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया निजी तौर पर इस मामले में इंटरेस्ट ले रहे हैं क्योंकि जाहिर तौर पर यह मामला उनकी साख से भी जुड़ा हुआ है। बहरहाल, दोनों तरफ से अपनी अपनी रणनीति व अन्य तैयारी जारी है और 13 को तय होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए मचे इस घमासान में किसका पलड़ा भारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here