जोहार छत्तीसगढ़-दोरनापाल।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दोरनापाल के नेतृत्व में शनिवार सुबह 11 बजे नगर के स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और मोदी सरकार की ओर से जबरदस्ती अडानी समूह को फ ायदा दिलाने के लिए एलआईसी व स्टेट बैंक के करोड़ों निवेशकों को खतरे में डाल रही है। केन्द्र सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एसबीआई व एलआईसी जैसी सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों, एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कार्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रहे हैं। पार्टी घोर पूंजीवाद के खिलाफ हैं। कांग्रेस चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के खिलाफ है। पार्टी हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है। धरना प्रदर्शन में नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता माड़वी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, सुखराम यादव, बाबूराम यादव, पुनेम हुर्रा, धर्मेंद्र सिंह, आदर्श तोमर, लयो दुर्गा, कविता मंडावी, मडकम सुभाष व कार्यकर्तागण मौजुद रहे।