जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा गया है कि सड़क निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही एवं देरी के खिलाफ 6 मार्च को धरमजयगढ़ खरसिया मार्ग के खड़गांव में चक्काजाम किया जाएगा। खरसिया हाटी पत्थलगांव सड़क निर्माण स्वीकृत है। जिसका काम बहुत धिमिगति से हो रहा है। जिससे सड़क किनारे स्थित गांव एवं आवागमन करने वालों को धूल के कारण बहुत परेशानी हो रही है। इस धिमिगति निर्माण के विरोध एवं ग्रामवासियों के हित में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 6 मार्च को सुबह 9 बजे से एक दिवसीय चक्काजाम किया जाएगा। बता दें यह मार्ग स्टेट हाइवे है जिसका निर्माण का ठेका श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी भोपाल को मिला है। कंपनी का कार्य बहुत धिमिगति से होने के कारण पूर्व में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आंदोलन हो चुका है। इस आंदोलन को लेकर पूर्व भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र राठिया ने कहा कि जब कार्यकर्ता अपने ही सरकार के कामों को लेकर सड़क पर उतरे तो साफ नजर आता है कि उस कार्य में लापरवाही हद पार कर चुकी है। धरमजयगढ़ में विधायक कांग्रेस पार्टी की है, और राज्य में सरकार भी कांग्रेस की है। तो फिर कांग्रेसी कार्यकर्ता विधायक या प्रदेश के मुखिया से समाधान कराने के बजाय सड़क पर उतर रहे हैं। जिससे साफ होता है कि इस सरकार में विकास कार्य धिमिगति से चल रहा है। कुछ माह पूर्व ही मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव का धरमजयगढ़ आगमन हुआ था। जिसमें दोनों ने कहा था कि कुछ माह में ही चमचमाती सड़क मिल जाएगी। राठिया ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलता को लेकर भाजपा समय समय पर आंदोलन कर रही है। लेकिन यहां अपने सरकार के खिलाफ ही आंदोलन करके कांग्रेसी क्या बताना चाह रहे हैं। क्षेत्र की जनता सब जान चुकी है कि विकास के नाम पर जनता को दिखाने के लिए कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। इसलिए इस तरह के कार्यों से वाहवाही बटोरना चाह रही है।