Home छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, इंसाफ पाने की पहली सीढ़ी...

महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, इंसाफ पाने की पहली सीढ़ी है कानून की जानकारी – न्यायाधीश हरीश कुमार अवस्थी

197
0


जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
रजनीश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देश अनुसार हरीश कुमार अवस्थी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें न्यायाधीश हरिश कुमार अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंसाफ पाने की पहली सीढ़ी है कानून की जानकारी यदि आपको कानून की सही जानकारी नहीं है तो आपको हर तरह से परेशानी उठाना पड़ेगा और आपको इंसाफ के लिए भटकना पड़ेगा इसलिए समय समय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर कानून की जानकारी दी जाती हैं। इसी क्रम में प्रशांत कुमार देवांगन व्यवहार न्यायाधीश सारंगढ़ के द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ,बाल विवाह,बाल अपराध,साईबर क्राइम,नशा बंदी,आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गईएसाथ ही सारंगढ़ थाना प्रभारी विन्टन साहू,बीएमओ डॉ.आरएल सिदार, सुश्री माधुरी बांघे सहायक अभियोजन अधिकारी, सुश्री हुलेश्वरी केशरवानी अधिवक्ता संघ महिला उपाध्यक्ष सारंगढ़, श्याम सुन्दर यादव डारेक्टर चाईल्ड लाईन1098, सभी ने कानून की जानकारी के साथ महिलाओं के हित एवं विकास के साथ आत्मनिर्भर बने और समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी गई। उक्त कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से अर्चना वर्मा,पैरालिगल वालिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास, सारंगढ़ स्वास्थ विभाग से मितानिन, एम टी ए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here