Home छत्तीसगढ़ आश्वासन नहीं समाधान चाहिए, रैली प्रदर्शन 3 मार्च – भारद्वाज

आश्वासन नहीं समाधान चाहिए, रैली प्रदर्शन 3 मार्च – भारद्वाज

338
0


जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शक्ति के तत्वाधान में 3 मार्च 2023 को 2.30 स्थान डी ई ओ कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने बताया की सरकार के समक्ष फेडरेशन की 4 सूत्री लंबित मांगों को लेकर दो चरणों में यह आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत हमारे मुख्य मांगे लिपिक संवर्ग सहायक शिक्षक एवं समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना वेतन विसंगति स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग वन विभाग पशुपालन राजस्व निरीक्षक एवं समस्त 14 सूत्री मांगों के लिए 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाए दूसरी मांग कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 5: महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय वेतनमान एवं प्रदेश स्तर में रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंढरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की मांग तथा मध्यान्ह भोजन महिला रसोईया संघ स्कूल सफ ाई कर्मचारियों की मांग अविलंब पूरा करने की मांग को लेकर रैली प्रदर्शन किया जावेगा आंदोलन को सफल बनाने आहूत बैठक में फेडरेशन का छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, जिला संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, खगेश कुमार पटेल, भोला शंकर तिवारी, सक्ति तहसील संयोजक राधेश्याम साहू, मालखरोदा तहसील संयोजक विकास चौबे,डबरा तहसील संयोजक यशवंत कुमार पटेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पील लाल पटेल, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षा फेडरेशन जिलाध्यक्ष भोला शंकर साहू, स्वास्थ्य विभाग आरजी थबायत, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ गजेंद्र भोसले, हैंडपंप टेक्नीशियन संघ प्रांतीय सचिव श्याम कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष जगजीवन जांगड़े, सिकंदर सिंह खूटे, विजय कुमार खुटे,कौशल किशोर अजगर, रमेश देवांगन, यशवंत मंडलेकर, रामनाथ ध्रुव, अशोक कुमार राठौर, हीरानंद साहू, पटेल चंद्र प्रकाश तिवारी,भोला शंकर तिवारी,बांके बिहारी,त्रिवेदी आदि कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी गण आंदोलन को सफ ल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here