Home छत्तीसगढ़ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस देख भागने लगा इनोवा कार से 3.97.500...

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस देख भागने लगा इनोवा कार से 3.97.500 मिली

280
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंग द्वारा जिले में संदिग्ध वाहनो की आकस्मिक चेकिंग करवाई जा रही है इसी क्रम में 27 फरवरी 2023 को रतनपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 एफ ए 2888 का चालक पुलिस को देख कर भागने लगा जो बोधिबंद में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर नाली में जा फंसी जिसकी तस्दीक करने पर उक्त इनोवा वाहन का चालक मोहम्मद मंसूर निवासी बनिया टोला कोतमा मध्यप्रदेश शराब के नशे में था। वाहन को चेक करने पर उसमें 3.97,500 रुपये मिले जिसके संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा,वाहन चालक का मुलाहिजा कराकर धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं बरामद रकम के संबंध में नोटिस दिया गया जो रकम कहां से आया व किसका है इस संबंध में कोई जानकारी नहीं देने पर धारा 102 आरपीसी के तहत जप्त कर जांच में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here