Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ से निकली सरिया से लदी ट्रेलर पत्थलगांव से हुई गायब, एक...

रायगढ़ से निकली सरिया से लदी ट्रेलर पत्थलगांव से हुई गायब, एक सप्ताह के बाद मिली झंडा घाट में ड्रायबर की लाश

696
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
रायगढ़ जिंदल स्टील प्लांट से सरिया लोडकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए टेलर क्रमांक सीजी 04 एल क्यू 8575 के चालक राजेश कुमार पिता चन्द्रवती राम निवासी आजमगढ़ की संदिग्ध परिस्थितियों में लुड़ेग झंडा घाट में लाश बरामद हुई है। बदमाशो ने चालक के शव को कपड़े में लपेट कर ढक दिया था। और सड़क से घसीटकर निचे घाट में फेंक दिया है। शव की स्थिति को देखते हुए शव के सप्ताह भर पुराने होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। फि लहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही शव की सही स्थिति का आंकलन किया जा सकता है ए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिंदल स्टील प्लांट से सरिया लोडकर प्रयागराज के लिए रवाना हुवे टेलर क्रमांक सीजी 04 एल क्यू 8575 के गायब होने के बाद चालक के परिजनों एव टेलर मालिको द्वारा रायगढ़ से पत्थलगांव तक के प्रमुख जगहों पर स्थापित कैमरों के फु टेज एवं रास्ते के होटल और ढाबों पर तलाश शुरू करने पर ट्रेलर पत्थलगांव शहर होते हुए तमता के रास्ते लुड़ेग झंडा घाट के रास्ते होते हुवे आखिरकार बागबहार की तरफ रास्ते में लावारिस खड़ी मिली थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को डूमरबहार इलाके में टेलर से सरिया खाली होने एव सरिया काटकर छिपाए जाने की जानकारी मिल रही है। कथित तौर पर सरिया को बेचने के फिराक में घुम रहे डूमरबहार इलाके से ही एक संदिग्ध व्यक्ति को भी बागबहार थाना में पूछताछ के लिए लाया गया है अंदेशा जताया जा रहा है की चालक के रायगढ़ से निकलते ही रास्ते में ही चालक की हत्या कर वाहन में रखकर पत्थलगांव शहर होते हुए तमता के रास्ते लुड़ेग झंडा घाट तक लाकर फेंक दिया गया।
पत्थलगांव थाना परिसर में पड़ा छड़ व जंजीर का टुकड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव पुलिस सप्ताह भर पूर्व ही लगभग 2 टन छड़ जब्ती कर पत्थलगांव थाना परिसर में रखा है। जबकि सप्ताह भर से गायब हुवे सरिया एवं टेलर समेत चालक की सूचना पुलिस को मिल चुकी थी ऐसे में सप्ताह भर पूर्व सरिया की जब्ती बनाने के बाद पुलिस ने आखिरकार जिस जगह से सरिया की जब्ती बनाई उस संदिग्ध जगह से गहन पूछताछ एवं संदिग्धों की धरपकड़ क्यों नहीं कि यह बड़ा सवाल है। मृतक के पुत्र सुमित कुमार का आरोप है कि गायब टेलर,चालक व सरिया के संबंध में पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस ने आखिर तक पूर्व में पुलिस द्वारा किए गए सरिया जब्ती की जानकारी उनसे छुपाए रखी। आरोप है कि लगभग 12 टन सरिया टेलर से गायब है और पुलिस ने बेहद ही कम मात्रा की जब्ती बनाई है गायब हुए संपूर्ण सरिया की खोज पुलिस के लिए जांच विषय है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इतनी भारी मात्रा में सरिया जैसे रजनी सामान को खपा पाना किसी भी गिरोह के लिए बिना पुलिस के सांठगांठ के संभव नहीं।। आरोप थाना क्षेत्र से बाहर जाकर बनाया जब्ती,सरिया को काटने के दौरान पुलिस की भी रही उपस्थिति कटारिया ट्रांसपोर्ट एंड कंपनी सुपवाईजर मिथलेश पांडे ने बताया की पत्थलगांव पुलिस ने जिस जगह से 22 फ रवरी को लावारिस बताकर सरिया की जब्ती बनाई है वह थाना क्षेत्र पत्थलगांव थाना क्षेत्र से नहीं आता, डूमरबहार पंचायत बागबहार थाना क्षेत्र आता है उन्होंने बताया की जप्त किए गए माल को दो टुकड़ों में पुलिस ने मौके पर खड़े होकर कटवाया जो गलत है। जबकि जब्त किए माल का स्वरूप परिवर्तित नहीं किया जा सकता उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक उनका एफ आईआर दर्ज नहीं किया है और सरिया जब्ती की बात आखिर तक पुलिस ने उसे छुपाए रखा सरिया जब्ती की सूचना उन्हें पंचायत के सरपंच एवं पंचायत के अन्य ग्रामीणों के माध्यम से मिली जिस जगह से सरिया की जब्ती की गई है वहां अभी तक सभी साक्ष्य मौजूद हैं जिनकी उन्होंने वीडियोग्राफी भी की है। बहरहाल पूरे मामले में पत्थलगांव पुलिस की भूमिका को लेकर संदेह व्याप्त है।

  • सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। जल्द ही इस हत्या से जुड़े सभी आरोपियों तक पुलिस पहुंच जाएगी उन्होंने बताया कि लावारिस हालत में मिले सरिया की जब्ती के दौरान पुलिस से त्रुटि होने की सूचना पर उन्होंने पत्थलगांव पुलिस से जवाब मांगा है साथ ही उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा। बहरहाल बेकसूर चालक की हत्या से जुड़े इस मामले में आरोप प्रत्यारोप के बीच स्थानीय व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना पनपती नजर आ रही है लोगों का कहना है कि इसी तरह अपराध बढ़ते रहे तो भविष्य में उनका इस क्षेत्र में रोजगार करना दूभर हो जाएगा।
    पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस-हरीश पाटिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here